Saturday, June 2, 2018

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आपत्तिजनक बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएँ आहत - रजनीश कुमार

अटपटे बयान देने वाले बीजेपी के नेताओं की सूची में अपनी  एंट्री दर्ज कराते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक जनसभा में बोलते हुए सार्वजनिक रूप से जगत जननी मां जानकी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि सीता जी का जन्म घड़े से हुआ। उन्होनें कहा कि उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी नहीं था, लेकिन कोई कोई प्रोजेक्ट रहा होगा इस प्रकार का, जो घर से हल चलाया जनक जी ने और घड़े के अंदर से वो बेबी निकली और सीता जी बन गई।
उप मुख्यमंत्री शर्मा का यह बयान सोची समझी राजनीतिक आपराधिक साजिश है, इससे एक धर्म विशेष की भावनाओं को गहरा आघात लगा है। हो सकता है कि इस बयान के बाद पूरे देश में हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाया जाए।
मैं उनके इस बेतुके और आपत्तिजनक बयान की तीव्र  र्त्सना करता हूँ एवं उनसे और उनकी पार्टी भाजपा से अपील करता हूँ कि हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले इस बयान के लिए वो देश से और हिंदू समाज से माफी माँगे.

- रजनीश कुमार
उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश एवं सदस्य, राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी समिति
हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा(सेक्युलर)

No comments:

Post a Comment