Saturday, June 2, 2018

जीतन राम मांझी ने NDA का दामन छोड़ा, महागठबंधन में शामिल


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़कर राजद-कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। मांझी ने यह घोषणा करने से पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव तथा लालू प्रसाद के विश्वासपात्र राजद विधायक भोला यादव से मुलाकात की थी।  जीतनराम मांझी ने यह फैसला बुधवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद लिया है। 


एनडीए से नाराज चल रहे मांझी ने भोला यादव के आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमलोगों में बात हो गई है और हम महागठबंधन में जाएंगे मांझी ने कहा कि वह राजग से अलग हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें मांझी के महागठबंधन में आने की खुशी है। जीतनराम मांझी उनके माता-पिता के पुराने दोस्त हैं और वो उनका महागठबंधन में स्वागत करते हैं।
मांझी ने राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आकर इस संबंध में औपचारिक घोषणा की। इस दौरान पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी उनके साथ रहे।


No comments:

Post a Comment